Dolly chaiwala 2024 | बिल गेट्स को चाय पिलाने वाला डॉली चायवाले की संपत्ति जानकर हैरान रह जाओगे

tlinews.in

बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले  Dolly chaiwala इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं

Dolly chaiwala

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  Dolly chaiwala  का असली नाम ‘सुनील पाटिल’ है ।

 

// कौन है Dolly chaiwala  ? //

 

नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास स्थित सड़क किनारे डोली Dolly Chaiwala के नाम से  चाय की दुकान लगाते हैं चायवाला के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं, जिन्हें लाखों व्यूज मिलते हैं।

नागपुर (महाराष्ट्र): माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें  Dolly chaiwala की चाय का  आनंद लेते देखा जा सकता है। डोली चाय वाले ने मीडिया इंटरव्यू में कहा कि मुझे तो मालूम भी नहीं था कि यह दुनिया के इतने बड़े अमीर आदमी हैं लेकिन मेरे दोस्तों ने कहा की डोली आज तूने किसको चाय पिलाई है तू तो बहुत ज्यादा वायरल हो गया तब मुझे समझ आया कि मैं दुनिया के सबसे बड़े अमीर आदमी बिल गेट को चाय पिलाई थी । मेरी चाय पीने के बाद उन्होंने (बिल गेट्स) कहा, ‘वाह, डॉली की चाय.”

 

Dolly chaiwala का स्टाइल और अंदाज:- 

चमकीली शर्ट, आंखों में चश्मा और रंगीला अंदाज हमेशा अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं ।  इन  दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुके हैं. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने इन्हीं की टपरी पर चाय पी थी. हालांकि डॉली का कहना था कि जब बिल गेट्स चाय पीने उनकी टपरी पर पहुंचे थे तो उन्हें उनके बारे में नहीं पता था. उन्हें उस समय लगा था कि वो कोई विदेशी नागरिक हैं. हालांकि इन दिनों डॉली की तस्वीर सुपर बाइक और लैंबोंर्गिनी के साथ काफी वायरल हो रही है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर डॉली चायवाला कितनी संपत्ति का मालिक है.

भारत का सबसे अमीर चाय वाला कौन है?

भारत में सबसे अमीर चायवाला नवनाथ येवले हैं। वह येवले टी हाउस के सह-संस्थापक हैं, जिसके पुणे में तीन आउटलेट हैं।

अतरंगी अंदाज के लिए जानेे जाते हैं डॉली
बता दें कि डॉलीचाय वाला अपने अतरंगी अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. वो पहले लोगों का अनोखे अंदाज में स्वागत करते हैं फिर उन्हें रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाते हैैं. वो उनके स्वैग के कारण सोशल मीडिया पर फेमस हैं. जिसका अंदाजा आप इनसे बात करके ही लगा सकते हैं. उनकी टपरी पर चाय पीने के लिए अरबपति भी आते हैं.  ।

 

कितनी संपत्ति के मालिक है डॉली चायवाला?
कई सेलिब्रिटी भी डॉली की चाय के दीवाने हैं और उनकी टपरी पर चाय पीने आते हैं. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी डॉली की टपरी पर चाय पीते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा कि भारत में आप हर जगह नवीनता पा सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डॉली की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास 10 लाख रुपए की संंपत्ति है. हालांकि बिल गेट्स के उनकी टपरी पर चाय पीने के बाद वो काफी फेमस हो गए हैं ।

16 सालों से लगा रहे हैं चाय की टपरी
डॉली की बात करें तो वो पिछले 16 सालों से वो महाराष्ट्र के नागपुर में चाय की टपरी लगा रहे हैं. चाय के चक्कर में डॉली ने 10वीं पढ़ने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. अच्छे-अच्छे लोग इनकी चाय के मुरीद हैं. ये अपनी चाय की टपरी से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. हालांकि जब से बिल गेट्स ने इनकी टपरी पर चाय पी है मानो तब से इनकी लॉटरी लग गई है ।

 

मशहूर Dolly chaiwala  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें बिल गेट्स ‘वन चाय प्लीज’ कहते नजर आए थे। आज हम आपको बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले डॉली चायवाले की नेटवर्थ के बारें में बताने जा रहे हैं।

 

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स की नेटवर्थ करीब 149 अरब डॉलर है और वह दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान हैं। बिल गेट्स के वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। बता दें कि बिल गेट्स जब भी भारत यात्रा पर आते हैं तो हमेशा कोई ऐसी वीडियो या फोटो साझा करते हैं जो चर्चा का विषय बन जाती है।

हाल ही में मशहूर डॉली चायवाले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें बिल गेट्स ‘वन चाय प्लीज’ कहते नजर आए थे। आज हम आपको बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले डॉली चायवाले की नेटवर्थ के बारें में बताने जा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से डॉली चायवाला काफी फेमस हो गए हैं।

 

डॉली चायवाले का अंदाज

डॉली चायवाला अपने अतरंगी अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। डॉली चायवाला अपने अतरंगी लुक को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। चमकीली शर्ट, आंखों में चश्मा और रंगीला अंदाज डॉली चायवाले को सबसे अलग दिखाता है। बता दें कि डॉली रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाते हैं।

डॉली चायवाला की नेटवर्थ

डॉली पिछले 16 सालों से महाराष्ट्र के नागपुर में चाय की टपरी लगा रहे हैं। कई सेलिब्रिटी भी डॉली की चाय के दीवाने हैं और उनकी टपरी पर चाय पीने आते हैं। डॉली चाय की टपरी से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉली करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

डॉली चायवाला का चाय बनाने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है। दूर दूर से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने आते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। हालांकि जब से बिल गेट्स ने इनकी टपरी पर चाय पी है हालांकि जब से बिल गेट्स ने इनकी टपरी पर चाय पी है तब से डॉली चायवाला और मशहूर हो गए हैं।

क्या बिल गेट्स डॉली चायवाला से मिलने गए थे?

यात्रा के दौरान उनकी विविध गतिविधियों ने कई लोगों का ध्यान खींचा है। इन व्यस्तताओं में से एक हाल ही में इंस्टाग्राम पर साझा किया गया वीडियो है, जिसमें बिल गेट्स प्रसिद्ध सोशल मीडिया व्यक्तित्व डॉली चायवाला से एक कप चाय का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

सबसे प्रसिद्ध चायवाला कौन है ?

अटूट प्रतिबद्धता और अपने भाई और सह-संस्थापक, श्री विवेक बिल्लोरे के समर्थन के साथ, श्री प्रफुल्ल बिल्लोरे ने एमबीए चाय वाला प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के लिए दिन-रात अथक परिश्रम किया है। भारत में सबसे प्रतिष्ठित चाय श्रृंखला है ।

 

Share This Article
Leave a comment