Elon Musk से भी ज्यादा दुनिया का अमीर इंसान ,इस बेहद लोकप्रिय कंपनी का फाउंडर बना नंबर वन
World’s richest person Jeff Bezos : जेफ बेजोस 200 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। एलन मस्क 198 अरब डॉलर से डाउन हो गई है और अब दुनिया के तीसरी अमीर आदमी बन गए हैं ।
World’s richest person Jeff Bezos : टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज छिन गया है। टेस्ला के शेयर में गिरावट के चलते मस्क की नेटवर्थ में गिरावट आई है। उनकी जगह अब अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने ले ली है। मंगलवार सुबह अपडेट हुई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, जेफ बेजोस 200 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Jeff Bezos net worth) के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
टॉप-3 अमीरों की नेटवर्थ में है मामूली अंतर
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में तीसरा स्थान बर्नार्ड अरनॉल्ट का है। इनकी नेटवर्थ 197 अरब डॉलर हैं। इस तरह दुनिया के टॉप-3 अरबपतियों की नेटवर्थ में बेहद मामूली अंतर ही है। दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं। उनकी दौलत 179 अरब डॉलर है। पांचवां स्थान बिल गेट्स का है। उनकी नेटवर्थ 150 अरब डॉलर है।
11वें स्थान पर हैं मुकेश अंबानी:-
भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायांस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 115 अरब डॉलर हैं। 12वें स्थान पर भी भारतीय ही हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani Net Worth) दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 104 अरब डॉलर है। इस साल अब तक गौतम अडानी की नेटवर्थ में 19.2 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है। वहीं, इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में 18.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। शापूरजी पालोनजी ग्रुप के शापूर मिस्त्री 38.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 36वें स्थान पर हैं। इनके बाद शिव नादर 37.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 37वें स्थान पर हैं।
जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
जेफ बेजोस की संपत्ति इस समय 181.3 अरब डॉलर है। इस साल बेजोस की संपत्ति में काफी उछाल देखने को मिला है ।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, ताजा बदलाव के बाद अब अमेजन के जेफ बेजोस 197 अरब डॉलर की संपत्ति (Jeff Bezos Net Worth) के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, तो वहीं 195 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault Net Worth) दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।
भारत के 10 सबसे अमीर कारोबारियों में मुकेश अंबानी पहले स्थान पर हैं। इसके बाद गौतम अडानी, शिव नादर, सावित्री जिंदल, सायरस पूनावाला, दिलीप सांघवी, कुमार मंगलम बिरला, राधाकृष्ण दमानी, लक्ष्मी मित्तल और उदय कोटक जैसे अरबपति हैं।
शिव नादर दिल्ली के सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी नेटवर्थ 28.8 बिलियन डॉलर है।
भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है. वहीं अमेरिका अभी पहले नंबर पर है, जिसकी अर्थव्यवस्था की साइज 26.7 ट्रिलियन डॉलर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर चीन है और इसकी अर्थव्यवस्था का आकार 19.24 ट्रिलियन डॉलर है. तीसरे नंबर पर जापान 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ मौजूद है ।
जबकि, कुल संपत्ति 15.4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 1,280 लाख करोड़ रुपये) है. – रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वयस्कों की संपत्ति की बढ़ने की दर वैश्विक औसत से लगभग दोगुनी है. भारतीयों के पास संपत्ति 8.7% की दर से बढ़ रही है, जबकि वैश्विक औसत 4.6% का है ।
मुकेश अंबानी और परिवार
अंबानी परिवार भारत का सबसे अमीर परिवार है। यहां हम उनके बारे में कुछ कम ज्ञात तथ्य सूचीबद्ध करते हैं।
इस क्षेत्र में कई अध्ययनों के अनुसार भारत में 30 एलपीए से ऊपर की घरेलू आय को आम तौर पर अमीर माना जाता है।
जबकि 2022 में दुनिया भर में कुल 3,194 अरबपति थे, दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा 10,000 अमेरिकी डॉलर से कम का मालिक था। परिणामस्वरूप, दुनिया की लगभग आधी संपत्ति सबसे अमीर लोगों के पास है, जो वैश्विक असमानता के मुद्दे को उजागर करता है ।
यूपी के सबसे अमीर शख्स का नाम मुरली धर ज्ञानचंदानी हैं जिनकी नेटवर्थ 12000 करोड़ रुपये है. बता दें कि घड़ी डिटर्जेंट के अलावा वह मशहूर जूता कंपनी रेड चीफ के भी मालिक हैं. इस वीडियो से जानिए कि मुरली धर ज्ञानचंदानी ने कैसे करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया ।
- बिहार का सबसे अमीर आदमी कौन है? …
- बिहार के सबसे अमीर आदमी का नाम अनिल अग्रवाल है …
- अनिल अग्रवाल एक बिजनेसमैन हैं और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन हैं …
- वेदांता ग्रुप 1976 में स्थापित हुआ था और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 2003 में लिस्ट हुआ ।
आज की कड़ी में मिलिए दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल राजस्थान मूल के एक उद्योगपति से जो हाल के दौर में संकट से गुजर रहा है। इस उद्योगपति का नाम हैं लक्ष्मिनिवास मित्तल। मित्तल का जन्म 1950 में राजस्थान के चुरू जिले की राजगढ़ तहसील में हुआ था। लक्ष्मी निवास मित्तल एक समय इंग्लैंड के सबसे अमीर आदमी थे।
लखनऊ के नवाब
सहारा इंडिया के सीईओ सुब्रत रॉय लखनऊ के सबसे अमीर व्यक्ति हो सकते हैं. उनके पास हजारों करोड़ रुपये की दौलत है ।
गूगल बार्ड से जब भारत के सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट निकालने के लिए कहा गया तो उसने बताया कि फिलहाल देश के सबसे अमीर नेता मंगल प्रभात लोढ़ा हैं, जो महाराष्ट्र के हैं. भाजपा के इस नेता की नेटवर्थ गूगल बार्ड के हिसाब से 25,200 करोड़ रुपये है. इस लिस्ट में दूसरा नाम बिहार के महेंद्र प्रसाद का लिया गया ।
समूह की प्रमुख कंपनी, अदानी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए $17 बिलियन के राजस्व का खुलासा किया । गौतम अदानी की संपत्ति मुख्य रूप से अदानी समूह से संबद्ध छह सार्वजनिक रूप से कारोबार वाली कंपनियों में उनके स्वामित्व से आती है , जिस समूह की उन्होंने स्थापना की थी ।
आयरलैंड है पहले नंबर पर
2023 के सबसे धनी देशों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आयरलैंड आता है ।
दुनिया के सबसे धनवान देश
7 अगस्त 2023 के आंकड़ों के मुताबिक युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) अमीर देशों की सूची में नंबर 1 पर काबिज है. अमेरिका की जीडीपी दुनिया में सबसे अधिक है और 26,854 अरब डॉलर की जीडीपी का ये देश मालिक है । ।
ऐसा अनुमान है कि पहली और 17वीं शताब्दी ईस्वी के बीच , भारत प्राचीन और मध्ययुगीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, जो दुनिया की एक तिहाई से एक चौथाई संपत्ति पर नियंत्रण रखता था। मुगल काल (1526-1858 ई.) के दौरान भारत ने इतिहास में अभूतपूर्व समृद्धि का अनुभव किया।